//# Adsense Code Here #//
दीवार गिरने से 2 की मौत । मामला बल्लभगढ़ का है जहां
के सेक्टर 25 में रेलवे लाइन के किनारे बनी दीवार गिरने से दो बच्चों की
मौत हो गई हादसा उस समय हुआ। हादसा उस वक़्त हुआ जब कई बच्चे उस दीवार के
पास खेल रहे थे कि अचानक दीवार बच्चों पर आ गिरी । आनन फानन में बच्चों को
निकाल कर सिविल अस्प्ताल में पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने बच्चों को मृत
घोषित कर दिया ।
तास के पत्तो की तरह बिखरी दिखाई दे रही यह वही दीवार
है जिसने दो मासूमो को अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया । हादसा
सुबह लगभग 11 बजे के करीब हुआ जब बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे
। परिजनों के मुताबिक़ एक बच्ची दुर्गा 3 वर्ष और चंदन 6 वर्ष दीवार के
पास खेल रहे थे की अचानक से दीवार उन पर गिर गई और दोनों बच्चे उसके
नीचे दब गए । आनन फानन में बच्चों को निकाल कर इलाज के लिए सिविल अस्प्ताल
में पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने बच्चों को जांच के बाद मृत घोषित कर
दिया । स्थानीय लोगो के मुताबिक़ इस दीवार के बारे में उन्होंने उसके मालिक
को कई बार बताया था की यह दीवार गिरने वाली है लेकिन उसने इनकी बातो की तरफ
कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामयाजा आज दो मासूमो को अपनी देकर चुकाना पड़ा
। फिलहाल बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पाताल की
मोर्चरी में रखवा दिया गया है ।
No comments :