HEADLINES


More

जान से मारने की धमकी की FIR पर नहीं हुई कारवाही, व्यपारी की मौत

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 16 June 2016 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
 होडल के निकटवर्ती कस्बा हसनपुर में गुरुवार सुबह एक व्यापारी की उसी के गाेदाम में लाश फंदे से लटकी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इसे सुसाइड बता रही है, जबकि परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल 3 दिन पहले ही व्यापारी ने दुकान में चोरी करके के आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया था। पुलिस से खफा लोगों ने थाने का घेराव भी किया। परिजनों के मुताबिक गुरुवार सुबह दुकान खाेलने के वक्त व्यापारी संजय पुत्र गौतमचंद घर से गए थे। कुछ देर बाद जब वह दुकान पर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने दुकान खोल ली और जरूरत पड़ने पर गोदाम में गए तो वहां संजय की लाश फंदे से झूलती मिली।
 इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पलवल के एसपी राजेश दुग्गल व पुलिस की अन्य टीम मौके पर पहुंची। लाश को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल अस्पताल में भिजवा दिया। हालांकि पुलिस इस मौत काे सुसाइड मान रही है, लेकिन परिजनों का कहना है कि व्यापारी की हत्या करके उसकी लाश को बाद में फंदे पर लटकाया गया है। हालात को देखते हुए हत्या के आरोप कुछ हद तक सही भी लग रहे हैं। बता दें कि 13 जून को संजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 6 महीने पहले उसके यहां ड्राइवर के तौर पर काम छोड़ चुके जटौली का लालू और कुछ अन्य साथियों ने दुकान में चोरी की थी। इतना ही नहीं चोरी की शिकायत पुलिस को देने के एवज में व्यापारी संजय और घटना के चश्मदीद को परिवार सहित जान से मार देने की धमकी का भी आरोप है।

No comments :

Leave a Reply