HEADLINES


More

वेतन मांगने पहुंचे कर्मचारियों को सीपीएस ने बताया रास्ता, शहर से धन बटोरो और वेतन निकालो

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 16 June 2016 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
लम्बे समय तक आप किसी की ग्रांट पर जिंदा नहीं रह सकते इसके लिये आपको अपने शहर से धन बटोरना होगा और अपनी तनख्वाह निकालनी होगी,, ऐसा कहना है हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा। सीमा त्रिखा अपने निवास पर पहुंचे तीन महीने से वेतन न मिलने से परेशान निगम सफाई कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह निकालने का रास्ता बताती हुई नजर आई। तीन महीनो से सैलेरी न मिलने पर टूल डाउन हड़ताल पर बैठे निगम के सफाई कर्मचारियों ने आज सीपीएस सीमा त्रिखा के निवास पर उल्टा झाडू कर प्रदर्शन किया और अपने वेतन की गुहार लगाई।
 नगर निगम फरीदाबाद के कच्चे और पक्के कर्मचारी पिछले तीन महीनो से वेतन न मिलने को लेकर निगम मुख्यालय पर टूल डाउन हडताल पर बैठे हुए हैं मगर तीन दिनों से लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी वेतन को लेकर कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिला है, जिससे गुस्साये कर्मचारियों ने आज हरियाणा की मुख्य संसदीय संचिव सीमा त्रिखा के निवास पर उल्टा झाडू कर के विरोध प्रदर्शन किया जिसमें सैंकडों कर्मचारियों ने वेतन दिलाने की गुहार लगाई। निवास पर पहुंचे कर्मचारियों को देख सीमा त्रिखा ने उनसे मुलाकात की और जल्द ही सभी को वेतन दिलाने का आश्वसन भी दिया।
वहीं इस प्रदर्शन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री  ने बताया कि निगम के सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिसको लेकर वो निगमायुक्त से भी मिल चुके हैं मगर उनके द्वारा भी काई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। इसलिये आज उन्होंने सीपीएस सीमा त्रिखा का दरवाजा खटखटाया है मगर उनके द्वारा दिये गये आश्वासन से भी वो संतुष्ट नहीं, इसलिये उन्होंने फेंसला लिया है कि जब तक कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल जाता तब टूल डाउन हडताल जारी रहेगी।

No comments :

Leave a Reply