HEADLINES


More

29258 यूनिट बल्ड एकत्रित करके फरीदाबाद जिला चौथी बार प्रदेश में रहा अव्व्ल

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 14 June 2016 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
बल्ड डोनेशन को लेकर एक बार फिर फरीदाबाद जिला हरियाणा में सबसे जाएदा बल्ड इकठ्ठा करने वाला जिला बना. इस साल जिले में रक्तदान शिविरों के ज़रिये 29258 यूनिट बल्ड एकत्रित किया गया जिसके चलते फरीदाबाद जिला चौथी बार अव्व्ल रहा. यह शब्द फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने रेड क्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित वर्ल्ड बल्ड डोनर डे के अवसर पर कहे. इस मौके पर उनके द्वारा विभिन्न संस्थाओं और रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया.
रक्तदान के लिए स्वेच्छा से बाहे फैलाए नज़र आ रहे यह सभी वह रक्तदाता है जो आज आयोजित वर्ल्ड बल्ड डोनर डे के अवसर पर रक्तदान करने आये है. इस कार्यक्रम का आयोजन हुड्डा कन्वेंशन हाल में रेडक्रास सोसाइटी के सौजन्य से किया गया था जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी कमिश्नर ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। डीसी ने बताया की लगातार चौथी बार फरीदाबाद जिला पूरे प्रदेश में रक्तदान करने में अव्वल रहा है. उन्होंने बताया की इस साल 160 रक्तदान शिविरों के ज़रिये 29258 यूनिट बल्ड एकत्रित किया गया. इस मौके पर उन्होेने युवाओं से अपील की - कि वह बढ़चढ़कर आगे आये और रक्तदान करे. वहीँ रेडक्रास सोसाइटी के सेकेट्री ने कहा की लगातार चार साल से फरीदाबाद जिला रक्तदान करने में अव्व्ल आ रहा है और वह चाहते है की इस साल और भी जायदा रक्तदान शिविर आयोजित किये जाए.

No comments :

Leave a Reply