//# Adsense Code Here #//
संजय कालोनी सेक्टर-22, वैष्णों देवी मंदिर के पीछे वाली गली नं. 74 में
रहने वाले लोग सीवर जाम से खासा परेशान हैं। यहां अक्सर सीवर जाम रहता है
जिस कारण सीवर का पानी सड़कों पर खुलेआम पड़ा रहता है तथा बिमारियों का
कारण बनता है। सीवर के पानी पर मच्छर मंडराते रहते हैं व कई तरह की
बिमारियां फैलने का डर लोगों में बना रहता है। सीवर का पानी मकानों में घुस
रहा है। क्षेत्रवासियों ने कई बार निगम के अधिकारियों को अवगत कराया,
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। निगम के अधिकारियों को कई बार बताया भी गया
है कि गली के अंदर एक-दो वर्कशॉप हैं जिनका कचरा व कोटिंग ऑयल सीवर में
जाता रहता है जिसके कारण सीवर जाम हो जाती है। गली के प्रधान वीरपाल ने
लोगों को इकट्ठा कर आयुक्त नगर निगम को इस संबंध में ज्ञापन देकर सीवर की
सफाई व वर्कशॉप वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
No comments :