//# Adsense Code Here #//
सेलरी न मिलने से नाराज नगर निगम के कर्मचारियों ने
किया निगम कमिश्नर का घेराव । मामला फरीदाबाद का है जहां नगर निगम के
कर्मचारियों ने आज निगम पर जमकर प्रदर्शन किया और निगम कमिश्नर कार्यालय
का घेराव किया। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की वो कल से हड़ताल पर
रहंगे ।
नारेबाजी करते नज़र आ रहे ये लोग नगर निगम के कर्मचारी है जो इस बात से नाराज है की उन्हें एक महीने से और कच्चे कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से सेलरी नहीं मिली है । कर्मचारियों की माने तो सभी विभागों के लगभग 35 कर्मचारियों को १ महीने से और 2000 प्राइवेट कर्मचारियों को लगभव ३ महीने से सेलरी नहीं मिली है । कर्मचारियों के मुताबिक़ वो बार बार अधिकारियों से गुहार लगा रहे है पर कोई सुनबाई नहीं हो रही है । निगम कर्मचारियों ने इसी बात से नाराज होकर पहले निगम परिसर में नारेबाजी की और फिर निगम कमिशनर कार्यालय का घेराव कर उनसे मुलाक़ात की।
नारेबाजी करते नज़र आ रहे ये लोग नगर निगम के कर्मचारी है जो इस बात से नाराज है की उन्हें एक महीने से और कच्चे कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से सेलरी नहीं मिली है । कर्मचारियों की माने तो सभी विभागों के लगभग 35 कर्मचारियों को १ महीने से और 2000 प्राइवेट कर्मचारियों को लगभव ३ महीने से सेलरी नहीं मिली है । कर्मचारियों के मुताबिक़ वो बार बार अधिकारियों से गुहार लगा रहे है पर कोई सुनबाई नहीं हो रही है । निगम कर्मचारियों ने इसी बात से नाराज होकर पहले निगम परिसर में नारेबाजी की और फिर निगम कमिशनर कार्यालय का घेराव कर उनसे मुलाक़ात की।
No comments :