//# Adsense Code Here #//
सिरसा के ओढ़ा थाना में तैनात पुलिसकर्मी अनिल कुमार ने अपनी पत्नी और
दो बेटियों पर लोहे की पाइप और चाकू से सोते हुए हमला कर दिया। पत्नी
संतोष और एक बेटी परी कोमा में है, जबकि एक बेटी पारूल की सांस की नली कट
जाने के कारण उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है
घटना गुरुवार रात लगभग 12 बजे की है। सिरसा पुलिस लाइन क्वार्टर नंबर 41 में रहने वाले अनिल कुमार ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के सिर पर वार कर दिया। उसने लोहे का पाइप और चाकू का इस्तेमाल किया। वारदात को अंजाम देकर अनिल उन्हें मृत समझकर क्वार्टर का ताला लगाकर फरार हो गया। कुछ देर के बाद संतोष को होश आया। उसने क्वार्टर की खिड़की का शीशा तोड़ा और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। संतोष और परी के सिर पर वार होने के कारण वे दोनों कोमा में हैं, जबकि पारूल की सांस की नली कट जान के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने अनिल को अपने पैतृक गांव चौटाला से राउंड अप किया है। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण का कहना है कि संतोष के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अनिल को राउंड अप कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना गुरुवार रात लगभग 12 बजे की है। सिरसा पुलिस लाइन क्वार्टर नंबर 41 में रहने वाले अनिल कुमार ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के सिर पर वार कर दिया। उसने लोहे का पाइप और चाकू का इस्तेमाल किया। वारदात को अंजाम देकर अनिल उन्हें मृत समझकर क्वार्टर का ताला लगाकर फरार हो गया। कुछ देर के बाद संतोष को होश आया। उसने क्वार्टर की खिड़की का शीशा तोड़ा और आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। संतोष और परी के सिर पर वार होने के कारण वे दोनों कोमा में हैं, जबकि पारूल की सांस की नली कट जान के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने अनिल को अपने पैतृक गांव चौटाला से राउंड अप किया है। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण का कहना है कि संतोष के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अनिल को राउंड अप कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments :