//# Adsense Code Here #//
कैथल जिले की कुछ लडकियां और महिलाएं हायर एजुकेशन के बाद बजाय किसी
और जॉब के बस चला रही हैं। यहां हरियाणा सरकार और अशोक लेलैंड के ज्वाइंट
कोलेबोरेशन से चल रहे ड्राइविंग स्कूल से महिलाएं बस चलाना सीखकर अब दूसरी
महिलाओं को भी सिखा रही हैं।
कैथल ड्राइविंग स्कूल के मुखिया सुरेंद्र पाल सिंह बताते हैं कि उनके यहां
बस और ट्रक चलाना सीखने वालों की 1 साल से ज्यादा लंबी वेटिंग है, लेकिन
इसके बावजूद भी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके लिए कोई वेटिंग
नहीं रखी गई है। सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनके यहां जब पहली महिला ने ड्राइविंग के लिए
अपना रजिस्ट्रेशन करवाया तो सब हैरान थे। ड्राइविंग सीखना शुरू किया तो
महिला को बस चलाता देखकर सब दंग रह जाते थे। उनके यहां अभी तक 8 महिलाएं
ड्राइविंग सीख चुकी हैं।
No comments :