//# Adsense Code Here #//
जून। रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) आशियाना अर्पाटमेन्ट सैक्टर 62 में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान तथा पदाधिकारी व मैम्बरों के लिए वर्ष 2016-17 का चुनाव किया गया और पदाधिकारियों व मैम्बरों को पहचान पत्र दिये गये। इसी मौके पर नवगठित एसोसिएशन ने सर्वसम्मिति से रविन्द्र सिंह दलाल को चेयरमैन नियुक्त किया।
इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन रविन्द्र ङ्क्षसह दलाल ने कहा कि मुझ पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास को मै पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगा व समस्त क्षेत्रवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाऊंगा और एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। दलाल ने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का चयनित करने पर आभार जताया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान राजेन्द्र आदवंशी ने कहा कि हमारी एसोसिएशनों का गठन क्षेत्र का विकास करने के लिए किया गया है और इसके लिए मैं सदैव कृतसंकल्प रहूंगा। उन्होंने कहा समस्त सदस्यों ने मुझे जिस पद से नवाजा है उस पद को क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए इस्तेमाल करूंगा।
प्रधान राजेन्द्र आदवंशीज ने बताया कि एसोसिएशन में उपप्रधान श्रीमती प्रकाशो, महासचिव श्री जग्गी, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष सुल्तान सिंह, उप कोषाध्यक्ष इमामुददीन, उपप्रधान आयुब खान, सलाहकार दीपक, प्रचार मंत्री डा. डी एस चौटेला, संगठन मंत्री जगदीश को चुना गया है एवं सदस्य के रूप में दीपक, इरशाद, श्रीमती सत्यवती, श्रीमती द्रोपदी, हनीफ, प्रहलादभक्त, हरिनाथ, सतपाल सिंह, भगवाना, श्याम देव प्रसाद, छोटे लाल, व बाल किशन को बनाया गया है।
इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन रविन्द्र ङ्क्षसह दलाल ने कहा कि मुझ पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास को मै पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगा व समस्त क्षेत्रवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाऊंगा और एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। दलाल ने समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का चयनित करने पर आभार जताया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान राजेन्द्र आदवंशी ने कहा कि हमारी एसोसिएशनों का गठन क्षेत्र का विकास करने के लिए किया गया है और इसके लिए मैं सदैव कृतसंकल्प रहूंगा। उन्होंने कहा समस्त सदस्यों ने मुझे जिस पद से नवाजा है उस पद को क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए इस्तेमाल करूंगा।
प्रधान राजेन्द्र आदवंशीज ने बताया कि एसोसिएशन में उपप्रधान श्रीमती प्रकाशो, महासचिव श्री जग्गी, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष सुल्तान सिंह, उप कोषाध्यक्ष इमामुददीन, उपप्रधान आयुब खान, सलाहकार दीपक, प्रचार मंत्री डा. डी एस चौटेला, संगठन मंत्री जगदीश को चुना गया है एवं सदस्य के रूप में दीपक, इरशाद, श्रीमती सत्यवती, श्रीमती द्रोपदी, हनीफ, प्रहलादभक्त, हरिनाथ, सतपाल सिंह, भगवाना, श्याम देव प्रसाद, छोटे लाल, व बाल किशन को बनाया गया है।
No comments :