//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के सेक्टर 12 में आयोजित योग
शिविर का हरियाणा के गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने बाबा राम देव के साथ दिप
प्रज्जवलित कर उदघाटन किया, फरीदाबाद में यह योग शिविर आज से शुरू हुआ और
5 दिनों तक यानि 21 जून को योग दिवस तक रहेगा इस कार्यक्रम में फरीदाबाद
के हजारो लोगो ने हिस्सा लिया और योग शिविर को लेकर यहाँ के लोगो में काफी
उत्साह नज़र अाये, शिविर मै बच्चे बूढ़े महिला एवं जवानो ने बाबा रामदेव से
कई प्रकार के योग सीखे ,,
फरीदाबाद के सैक्टर 12 स्थित हुडा ग्राउंड में अाज से विश्व योग दिवस शुरू
हो गया है , जिसका उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने
बाबा रामदेव एवं मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ दीप प्रज्यलित कर के किया,
लगातर पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर मे शहर के हजारो लोगो ने हिस्सा
लिया ओर बाबा रामदेव द्वारा बताये गए कई योगों को कर के निरोग रहने का
प्रण लिया, इस शिविर मे पहुंचे राज्यपाल कप्तान सिंह ने फरीदाबाद अागमन पर
सभी लोगो का धन्यबाद किया,,
No comments :