//# Adsense Code Here #//
आज रिलीज होने वाली फिल्म उडाता पंजाब की पायरेसी डी बी डी दो
दिन पहले से ही बल्लबगढ़ के बाज़ारों में दुकानों पर धरल्ले से बेचीं जा रही
है जिसके कारण इस फिल्म के बिजनेस में अच्छा खासा नुकसान होने की आशंका है
क्योकि जो फिल्म आज रिलीज होने वाली है उसको दर्शक दो दिनों से अपने घर
में बैठ कर देख रहे
दिखाई दे रहा ये नजारा बल्लबगढ़ के बाजार की दुकानों का
है जहां पर आज रिलीज होने वाली फिल्म उडाता पंजाब की पायरेसी डी बी डी दो
दिन पहले से ही धरल्ले से बेचीं जा रही है जिससे फिल्म निर्माता को फिल्म
के बिजनेस में नुकसान उठाना पढ़ सकता है वहीं पायरेसी डी बी डी बेचने वाले
दुकानदार सोनू का कहना है की सरवन व नितिन नाम के व्यक्ति पायरेसी डी बी
डी हमारी दुकान के साथ - साथ और भी अन्य दुकानों पर सप्लाई करते है
वहीं बल्लबगढ़ थाना शहर प्रभारी योगेन्दर सिंह का
कहना है की हमें अभी तक फिल्म उडाता पंजाब की पायरेसी डी बी डी बाजार में
बेचे जाने की कोई शिकायत नहीं मिली है यदि इस बारे में कोई शिकायत आती है
तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी
No comments :