//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के सैक्टर 12 स्थित हुडा ग्राउंड में 17 जून से शुरू होने
जा रहे विश्व योग दिवस को लेकर आज योग गुरू बाबा रामदेव में एक प्रैसवार्ता
का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पांच दिनों में होने वाले योगों के बारे
में बताते हुए कहा कि इस बार योग दिवस पर कई नये विश्व रिकार्ड बनाये
जायेंगे, इतना ही नहीं प्रत्येक बर्ष की भांति इस बार भी लगभग 50 हजार
मुस्लिम समुदाय के लोग भी योग शिविरों में हिस्सा लेंगे। बाबा ने योग दिवस
के उद्घाटन के बारे में बोलते हुए कहा कि फरीदाबाद की पावन धरा से योग की
शुरूआत हरियाण एडं पंजाब के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी करेंगी। पांच
दिनों तक चलने वाले योग शिविर में प्रत्येक दिन एक नया अतिथि लोगों के
सामने होगा, इस बीच भाजपा नेता अमित शाह, नितिन गढगरी और हरियाणा के
मुख्यमंत्री सहित कई बडे चेहरे योग करते हुए नजर आयेंगे।
No comments :