HEADLINES


More

बाइक चोर गिरफ्तार, चोरीशुदा 25 बाइक व आटो बरामद

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 16 June 2016 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी की 25 बाइक व एक आटो बरामद किया है। सौ से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाद दे चुका यह चोर अभी डेढ माह पहले ही जेल से छूट कर आया है और तीन बार इसी जुर्म में जेल जा चुका है। लेकिन अब इस काम से तोबा कर रहा है। पुलिस का कहना है कि इसके दूसरे साथियों को भी गिरफ्तार करके चोरी की अन्य बाइकों को बरामद करके इस नेटवर्क को तोडा जायेगा।
पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह कोई मासूम नहीं है, बल्कि शातिर वाहन चोर है, जो आपके वाहन को पलक झपकतें ही चुराने की महारत हासिल रखता है। इससे पहले यह तीन बार जेल जा चुका है और अभी डेढ माह पहले ही जेल से छूटा है और फिर इसी धंघे में लग गया है। पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी की 25 बाइक व एक आटो बरामद किया है।
पकड़े गए वाहन चोर की माने तो वह काफी समय से इस धंघे में संलिप्त है और कई बार जेल जा चुका है। सबसे अधिक वह स्प्लेंडर बाइक ही चोरी करता है। उसके साथी उसे यहां छोड जााते थे और वह बाइक चोरी करके ठिकाने तक पंहुचाता था। अब उसे पछतावा है।

No comments :

Leave a Reply