//# Adsense Code Here #//
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशहूर अमेरिकी मैगजीन 'टाइम' में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन और गरीबी को याद कर भावुक हो गए और कहा कि गरीबी उनकी पहली प्रेरणा बनी.
प्रधानमंत्री ने भारत-चीन संबंधों पर भी अहम बयान देते हुए तीसरे पक्ष की
मध्यस्थता से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि 25 साल से दोनों देशों के
बीच एक गोली भी नहीं चली है. याद रहे कि प्रधानमंत्री एक हफ्ते बाद चीन दौरे पर रवाना हो रहे हैं. मोदी किस मुद्दे पर क्या बोले:
आतंकवाद से निपटने पर: हमें आतंकवाद को नेमप्लेट्स से नहीं देखना चाहिए कि कौन सा संगठन आतंक से जुड़ा है, वो कौन से देश के हैं, पीडि़त कौन हैं. ये संगठन और नाम तो बदलते रहेंगे. आज हम तालिबान और ISIS को देख रहे हैं. कल आप शायद कोई दूसरा नाम देखेंगे.
अमेरिका को कैसे देखते हैं: हम प्राकृतिक सहयोगी है. भारत अमेरिका के लिए क्या कर सकता है और अमेरिका भारत के लिए क्या कर सकता है. हमें यह देखना है कि भारत और अमेरिका एक साथ मिलकर दुनिया के लिए क्या कर सकते हैं... हमें सब जगह लोकतांत्रिक मूल्य मजबूत करने हैं.
No comments :