HEADLINES


More

हीरो मोटोकाॅर्प ने नेपाल में यूनीसेफ को 100 नई एचीवर बाइक्स दीं

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 7 May 2015 0 comments
pramod goyal
Saved under :
//# Adsense Code Here #//

हीरो मोटोकाॅर्प ने नेपाल में  यूनीसेफ को   100 नई एचीवर बाइक्स दीं

(भारत तनेजा)
Hero
गुड़गांव, 07 मई, 2015ः

दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कम्पनी, हीरो मोटोकाॅर्प ने आज यूनीसेफ को 100 नई एचीवर 150 सीसी बाइक्स दीं जिनका उपयोग भूकम्प से प्रभावित नेपाल में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए किया जाएगा।

हीरो मोटोकाॅर्प की सीएसआर इंकाई, ‘‘वी केयर’’ के अंतर्गत शुरू किए गए प्रयास के एक हिस्से के रूप में, मोटरसाइकिलों के दो ट्रकों को हीरो के गुड़गांव, हरियाणा स्थित निर्माण संयंत्र से श्री जेम्स गिताऊ, डिप्टी रिप्रेजेंटेटिव, आॅपरेषंस आफ यूनीसेफ, इंडिया कंट्री आफिस, श्री विजय सेठी, वाइस प्रेसिडेंट - इंफार्मेषन सिस्टम्स एंड सीएसआर तथा श्री दीपक मोकाषी, हैड आफ ग्लोबल आॅपरेषंस, हीरो मोटोकाॅर्प ने झंडी दिख कर रवाना किया।

श्री जेम्स गिताऊ, यूनीसेफ ने कहा, ‘‘नेपाल में व्यापक और भारी विनाष हुआ है और इससे हाल ही के समय में लोगों को काफी संकट और पीड़ाक सामना करना पड़ा है। हीरो मोटोकाॅर्प द्वारा दी गई मोटरसाइकिलें नेपाल में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए हमारे जमीनी प्रयासों को लंबे समय तक आगे बढ़ाएंगी। हम इस बात से प्रसन्न हैं कि हमारे पास हीरो जैसे पार्टनर हैं जो हमारे प्रयासों को आवष्यकतानुसार सहायता दे रहे हैं। इस विपदा से बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और कई लोग बेखर हो गए हैं, वे काफी सदमे और पीड़ा से गुज़र रहे हैं और उनके पास मूलभूत वस्तुओं का अभाव है। 12 सर्वाधिक प्रभावित जिलों में बच्चों को कई वस्तुओं की त्वरित आवष्यकता है ताकि वे उनके लिए बाल हितैषी स्थान उपलब्ध कराए जा सकें, स्कूल खोले जा सकें और उन्हें मूल आवष्यकताएं जैसे स्वास्थ्य और पानी जैसी सुविधाएं प्राप्त हो सकें। यह आवष्यक है कि सरकारों, एनजीओ‘ज़ और कारपोरेट द्वारा प्रभावी और लंबे समय तक राहत कार्यों के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं।’’

नई मोटरसाइकिलों के अलावा, हीरो मोटोकाॅर्प पहले ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में - ‘‘आॅपरेषन मैत्री’’ के अंतर्गत 1 करोड़ रू. का अनुदान दे चुकी है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक हीरो कर्मचारी द्वारा एक दिन का वेतन तथा कम्पनी की ओर से उतनी राषि का योगदान भी नेपाल में राहत कार्यों के लिए दिया जा रहा है।


No comments :

Leave a Reply