HEADLINES


More

अंडर14 क्रिकेट ट्रायल 10 मई को फरीदाबाद में

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 7 May 2015 0 comments
pramod goyal
Saved under :
//# Adsense Code Here #//

अंडर14 क्रिकेट ट्रायल 10 मई को फरीदाबाद में 

(भारत तनेजा) 
जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-14 का ट्रायल 10 मई को
फरीदाबाद। जिला क्रिकेट एसोसिएशन स्थानीय डिवाइन पब्लिक स्कूल में ज़िले के14 साल से कम के बच्चों का ट्रायल ले रही है।  चुने हुए बच्चे ज़िले की अंडर 14 टीम मैं शामिल होंगे।  क्रिकेट एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट रजत भाटिया के अनुसार 1 सितम्बर 2001 को या उसके बाद पैदा हुए बच्चे यह ट्रायल दे पाएंगे।  सभी प्लेयर्स को अपने जन्म  और स्कूल  के सर्टिफिकेट ले कर सुबह 7.30 बजे  बाद सेक्टर 9 में स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में आना होगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता मनोज भरद्वाज ने यह जानकारी देते हुए प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रमाण पत्रों के साथ ही फील्ड में आएं।  कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9716047004  पर संपर्क किया जा सकता है।  

No comments :

Leave a Reply