//# Adsense Code Here #//
सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने राहत दी है. सलमान की सजा पर रोक लग गई
है. सलमान के जेल जाने से बचने की खबर सुनते ही सलमान के फैन बेहद खुश हैं. इससे पहले निचली अदालत ने सलमान खान को हिट एंड रन मामले का दोसी मानते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसकी अपील सलमान के वकीलों ने बोम्बे हाई कोर्ट में उसी दिन कर दी थी। हाई कोर्ट ने सलमान को दो दिन की अंतरिम बेल देते हुए आज मामले की सुनवाई की। हाई कोर्ट ने सलमान पर मामला चलने तक गिरफ़्तारी पर रोक लगाते हुए निचली अदालत के फैसले को भी ससपेंड कर दिया। सलमान को जमानत मिलने उनके फैंस के अलावा फिल्म उघोग के लोग भी का
फी खुश है।
फी खुश है।
No comments :