HEADLINES


More

फरीदाबाद के निजी पॉलिटेक्निक स्कूल ने मनाया मदर डे

Posted by : pramod goyal on : Friday, 8 May 2015 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में  एक निजी पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान मदर डे को बड़े ही हर्षो उल्लाश से मनाया। इस मौके पर संस्था की छात्राओ के लिए  सीनरी व् कुकिंग विदाउट फायर का कम्पटीशन रखा गया।  जिसमे पोलटेक्निक की छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । छात्रों ने छात्राओ ने सीनरी के माधयम  माँ के प्रति अपनी -अपनी भावनाओ को व्यक्त किया तथा इस मौके पर  छात्राओ ने नेपाल पीडितो को भेजने के लिए अपने हांथो से सिलकर कपडे तयार किये । 

 फरीदाबाद के निजी शिक्षण संस्थान, जहा पर छात्राओ ने मदर्स डे को बड़े ही हर्षो उल्लाश से मनाया। इस मौके पर छात्राओ के लिए सीनरी कम्पटीशन रखा गया जिसके माध्यम से माँ के प्रति अपनी -अपनी भावनाओ को व्यक्त किया तथा इस मौके पर छात्राओ ने बिना आग के खाने के लिए अलग -अलग वयंजनो को तयार किया।  छात्र चंचल ने बताया की नेपाल में जो भूकंपप आया है और जो तबाही बहा पर हुई है उसे हमें काफी दुख हुआ है उन लोगो की मदद के लिए हमने अपने घरो से कपडे लाकर सिले है जो उनकी मदद के लिए भेजे जाएंगे ।

No comments :

Leave a Reply