//# Adsense Code Here #//
पलवल अलावलपुर
रेलवे ओवरव्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 17 मई को
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेगें। इस
पुल के निर्माण कार्य पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से 33 करोड़ रूपए की
लागत जबकि रेलवे विभाग की तरफ से 9 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। करीब 900
मीटर लंबे इस पुल से क्षेत्र के करीब 30 गांवों को फायदा होगा। यह पुल
क्षेत्र के लोगों के लिए एक नायाब तोफहा होगा क्यों कि कई वर्षों से लोग इस
पुल के निर्माण की बाट जोह रहे थे। इस पुल के शुरू होने से अलीगढ़ रोड पर
लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
गौरतलब है कि तत्तकालीन मु ख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अलावलपुर
रेलवे ओवर ब्रिज का शिलांयास 22 सिंतबर 2012 में किया था । इस पुल के बनने
से करीब 30 गांवो को शहर से जोडा जा सकेगा। रेलवे पुल के पूरा होने से
गांव जनौली, नयागांव, अलावलपुर, कटेसरा, अमरपुर, बलई, थंथरी, मोहना,
छांयसा, बढऱाम, जंवा, जलाहका कुलैना, घाघोट, फतेहपुर, अटाली, गढख़ेड़ा,
सहित क्षेत्र के अन्य गांवो के ग्रामीणों को आवागमन में लाभ होगा। गांव
मोहना निवासी महेन्द्र सिहं ने बताया कि रेलवे फाटक को पार करते समय कई बार
यात्री दुर्घटना का शिकार हो जाते थे। लोगों की काफी लंबे समय से मांग थी
कि रेलवे फाटक के ऊपर से पुल बनाया जाए। लोगों की मांग को ध्यान में रखते
हुए पुल बनाने का कार्य शुरू किया गया। उन्होंनें बताया कि पुल का निर्माण
पूरा होने पर यात्रियों को आने जाने में काफी सहुलियत मिलेगी। पहले
यात्रियों को अलीगढ़ रोड स्थित किठवाडी पुल से होकर पलवल शहर आना पडता था
जिसके चलते समय और रूपए की हानि होती थी। यह पुल बनकर तैयार हो गया है। इस
पर फिनिंसिंग का कार्य चल रहा है। जल्द ही यह पुल चालू होने पर लोगों का
आवागमन शुरू हो जाएगा वहीं क्षेत्र के करीब 50 गांवों के लोगों का पलवल शहर
से सम्र्पक हो जाएगा।
No comments :