HEADLINES


More

विश्व रैडक्रास दिवस पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली और लगाया रक्त दान शिविर

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 7 May 2015 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद।  विश्व रैडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा स्कूली बच्चों की रैली निकालकर एवं रक्तदान श्ििवर लगाकर रैडक्रास के संस्थापक सर हेनरी डुनान्ट को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
        इस अवसर पर जिले के विभिन स्कूलों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओंं की एच.आई.वी. एड्स नशा खोरी, भ्रूण हत्या, प्रदूषण, जनसंख्या, सडक़ सुरक्षा इत्यादि के बारे में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को उपमण्डल अधिकारी (ना0)बल्लबगढ़ डा0 प्रियंका सोनी, ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि डा0 सोनी का स्वागत समाज सेवी सुष्मा गुप्ता ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। रैली जिमखाना क्लब सैक्टर-15 ए फरीदाबाद से शुरू हुई और मुख्य मार्गों से होती हुई सैक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केन्द्र परिसर में समाप्त हुई। रैली मं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्यारा विभिन्न सामाजिक बुराईयों के बारे में लिखित स्लोगन  पट्टियां बांधकर जन साधारण को सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का संदेश दिया गया। जिसके अन्तर्गत जिले के 17 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। जिसमें राजकीय बाल विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिही, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर चंदीला, एम.वी.एन. सैक्टर-17, ग्रांट कोलम्बस सैक्टर-16, महादेव देसाई पब्लिक स्कूल, सैंट पीटर सैक्टर-16 ए फरीदाबाद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद प्रमुख रहे। रैली के दौरान मार्ग में गीता मन्दिर के प्रधान आर.के. विग, के.के. वर्मा, पण्डित दिनेश तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था की तथा जिला प्रशासन द्वारा उक्त जनजागरूकता अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। 
        इस अवसर पर जिला रैडक्रास समिति फरीदाबाद द्वारा सैक्टर-14 स्थित मानसिक स्वास्थ्य एवं देखभाल केन्द्र परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसका उद्घाटन डा0 अमित कुमार अग्रवाल ने किया। शिविर का शुभारम्भ जिला रैडक्रास के पुरूषोत्तम सैनी, जतिन शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, सुशील कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के पवन कुमार एवं टै्रफिक पुलिस के मनोज ने रक्तदान देकर किया। इस शिविर में 58 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। बी.बी. कथूरिया ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।

No comments :

Leave a Reply