HEADLINES


More

अंतिम साँस तक लड़ेंगे, कोरोना को हराएंगे - सोनू नव चेतना फाउंडेशन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 18 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 मई।।  उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला के गांव में जनचेतना अभियान शुरू किया गया है । उन्होंने बताया कि शहर की प्रमुख संस्था सोनू नव चेतना फाउंडेशन, एनएचपीसी, जिला प्रशासन व रेडक्रॉस के माध्यम से पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में  गांव गांव में जाकर लोगो को कोरोना से बचाव के लिए और प्लाज़्मा डोनेशन के लिए पूरे जिले में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर रहे है। 


पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना से बहुत से लोग संक्रमित हुए हैं ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उनका जागरूक होना अति आवश्यक है इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए संस्था अपनी सहयोगी संस्था संभार्य सोशल फाउंडेशन , खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बल्लबगढ़, फरीदाबाद, तिगांव और रेडक्रोस सोसाइटी के साथ मिलकर  एनएचपीसी के सहयोग से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर रही हैं।
आज अभियान के चौथे दिन फरीदाबाद के खेड़ी, भूपानी, नचौली, महावतपुर, लालपुर, एत्मादपुर, जसाना, तिलपत, फत्तुपुरा,में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसके माध्यम से लोगो को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी हिदायतों का पालन करने, बार बार साबुन व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, प्लाज्मा डोनेशन क्यूँ जरूरी है बताया, साथ ही अच्छा खानपान लेने लिए जागरूक किया, कलाकारों ने नाटक में वैक्सीन लगवाना क्यों जरूरी है, ये भी बताया और जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी। 
सोनू नव चेतना फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन डॉ दुर्गेश ने बताया की उनकी संस्था का असली मकसद इस समय कोरोना को गाँव में जाने से रोकना है, इसलिए गाँव के लोगो को इसके लिए जागरूक किया जाना जरुरी है 
इस मौके पर सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन के ट्रस्टी दुर्गेश शर्मा, सोनू भाटी, संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल, एफसीआई वत्स फाउंडेशन से जितेंद्र वत्स व् एनजीओ गुरुकुल से श्रीमति  गायत्री जी विशेष रूप से मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply