HEADLINES


More

करंट लगने से अलग - अलग स्थानों पर दो गायों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही

Posted by : pramod goyal on : Thursday 20 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बिजली विभाग की लापरवाही के चलते करंट लगने से अलग - अलग स्थानों पर दो गायों की मौत हो गई। इनमे से एक गाय की मौत सेक्टर - 2 में लोहे एक शेड पर पर बिजली के नंगे तार के कारण करंट लगने से हुई। बिजली विभाग ने पास ही लगे पोल पर मीटर लगाते समय नंगे बिजली की तार पास ही लोहे के शेड पर लपेट दी।  इतना ही नहीं पास ही बने चार मंजिला फ्लोर की अर्थ लाइन भी इसी लोहे के शेड के साथ बांध दी गई।  कल बारिश के कारण उसमे करंट आ गया और इसकी चपेट में गाय आकर मौत के आगोश में आ गई। यह तो गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई बच्चा या व्यक्ति नहीं आया। इस हादसे की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई। लेकिन दो घंटे बाद भी कोई बिजली कर्मचारी मोके पर नहीं आया। ऊपर से बिजली शिकायत और सम्बंधित जे ई ने अपना मोबाइल बंद भी कर दिया। इस दौरान बिजली आपूर्ति नहीं थी, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था। गऊ सेवकों  ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जे सी बी की साहयता से मृतक गऊ को वहां जरूर उठवा लिया। गऊ सेवक  मोहित शर्मा और विपुल कौशिक ने बताया कि गॉव साहुपुरा रोड पर बिजली के ट्रांसफार्मर के पास करंट लगने से एक और गाय की मौत हो गई है। 



No comments :

Leave a Reply