HEADLINES


More

बाल सुरक्षा सप्ताह को सुचारू रूप चलाने के लिए 4 टीमें गठित : नरेंद्र मालिक

Posted by : pramod goyal on : Monday 31 May 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 31 मई। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि उपायुक्त यशपाल के नेतृत्व में  जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए  विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करती रहती है। बीते सप्ताह 24 मई  को कोविड-19 के कारण लागू लॉक डाउन मैं बच्चों को अवसाद मानसिक विकार तनाव नकारात्मक सोच एवं विचार आदि से मुक्त करने के लिए ऑन लाइन बालमन परामर्श सेवा (योजना के तहत दो मोबाइल नम्बर 8295581938 एवं 9013295571 जारी करते हुए) का शुभारंभ किया गया था।      उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार व उपायुक्त एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में सोमवार  को जिला बाल कल्याण परिषद्फरीदाबाद द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आरम्भ किया गया जो कि दिनांक 04 जून तक मनाया जाएगा। कोविड-19 महामारी को देखते हुए बाल सुरक्षा सप्ताह’ के दौरान बच्चों में कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया जाएगाजिसमे बच्चों को एक मास्कएक डिटोल साबुनएक हैण्ड सैनिटाईजर व् अल्पाहार के रूप में दो बिस्कुट के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इस विषय पर जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक ने बताया की बाल सुरक्षा सप्ताह को सुचारू रूप चलाने के लिए टीमें गठित कि गई है। ये सभी टीमें जिले के विभिन्न स्लम एरिया व् ईंट भट्टों पर जाकर वहां रहने वाले बच्चों को कोविड-19 महामारी के दौरान साफ़-सफाई व् अन्य सावधानियों और सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे। इसके साथ साथ स्लम एवं ईंट भट्टों पर रहने वाले बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा । आज अजरौंदाराहुल कॉलोनीडबुआ कॉलोनी के स्लम एरिया व् आर के भट्टागाँव सोतई में बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमे लगभग 180 बच्चों को लाभान्वित किया गया। यह कार्यक्रम डायमंड आजीवन सदस्य प्रदीप बेरी व अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद द्वारा प्रायोजित किया गया है।


No comments :

Leave a Reply