HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस ने लापता 13 वर्षीय नाबालिक लड़के को ढूंढकर परिजनों तक पहुंचाया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 26 May 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : पुलिस ने लापता हुए 13 वर्षीय नाबालिक लड़के को ढूंढकर उसके परिजनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

लड़के के मामा ने थाना मुजेसर में आकर शिका

यत दी कि उसका 13 वर्षीय भांजा बाजार में मछली खरीदने के लिए गया था परंतु अभी तक वापस नहीं लौटा है। 

उसने बताया कि उसने आसपास के क्षेत्र व दोस्त रिश्तेदारों में अपने भांजे के बारे में पूछताछ की परंतु उसे उसकी कोई खबर नहीं लगी।

लड़के के मामा की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके लड़के की तलाश शुरू की गई।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने लड़के की तलाश के लिए टीम का गठन किया और आसपास के क्षेत्र में लड़के के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।

5 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के पश्चात पुलिस को लड़के के बारे में जानकारी मिली कि वह अपने दोस्त के घर पर है जिसे वहां से सकुशल बरामद किया गया।

लड़के ने बताया कि वह मछली खाने का शौकीन है इसलिए वह अपने दोस्त के घर मछली खाने के लिए गया था और वही खेलने लग गया परंतु उसने इसकी सूचना अपने मामा को नहीं दी थी।

इसके पश्चात लड़के को समझाकर उसके मामा के हवाले किया गया और उसे भविष्य में बिना बताए घर से कहीं ना जाने की हिदायत दी।

लड़के के मामा ने पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी मशक्कत और उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन का तहे दिल से धन्यवाद किया।

No comments :

Leave a Reply