HEADLINES


More

राज्य व जिला प्रशासन के सभी वादे फेल, मदद मांगते मांगते मरीज जान गवा रहे हैं

Posted by : pramod goyal on : Thursday 29 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 राज्य व जिला प्रशासन के सभी वादे फेल  हैं । प्रशासन कहता है कि फरीदाबाद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, अस्पतालों में बेड मिलने में कोई परेशानी नहीं है। इंजेक्शन व दवाइयों की कोई कमी नहीं है। लेकिन यह सब वादे झूठे हैं।


इन सभी सुविधाओं को लेने के लिए जितनी भी हेल्पलाइन, प्रशासनिक मोबाइल नंबर आदि वायरल हो रहे हैं वह सब झूठे हैं कोई फोन नहीं उठाता है ना कोई मदद कर पा रहा है। गरीब मध्यम परिवारों के लोग मारे मारे फिर रहे हैं।
मदद मांगते मांगते उनके मरीज जान गवा रहे हैं।
हम भी उनकी मदद करने के लिए जगह-जगह हाथ पैर मार रहे हैं खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कोई भी मदद हमसे नहीं हो पा रही है। इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं और जिला प्रशासन से यही अपील करते हैं कि फील्ड में उत्तर के सच्चाई पता लगाएं और मरीजों की, उनके परिजनों की  वास्तव में मदद करें।
मकान नंबर 534 सेक्टर 15A में राजकुमार अग्रवाल की तबीयत बहुत खराब है ऑक्सीजन लेवल काफी कम है कल से आज तक उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पाया है।
इसी प्रकार समाज सेविका poonam bhatia को उनके एक परिचित के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। किसी भी अस्पताल में मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है।
और भी कई ऐसे मरीज हैं इनकी मदद नहीं हो पाई है।

No comments :

Leave a Reply