HEADLINES


More

फरीदाबाद में शुरू हुई निशुल्क कोविड ऑनलाइन ओपीडी

Posted by : pramod goyal on : Sunday 25 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सामाजिक संस्था ‘सेव फरीदाबाद’  द्वारा आज फरीदाबाद शहर के लोगो के लिए निशुल्क ऑनलाइन ओपीडी शुरू की गयी जिसमे देश व विदेश के प्रतिष्ठित हस्पतालों के डॉक्टर ऑनलाइन कोरोना मरीज़ों की समस्याओं का निदान कर रहे हैं | इस हेल्पलाइन को ज़ूम ऐप्प से चलाया जा रहा है | कोरोना के इस संकट काल में सेव फरीदाबाद द्वारा यह एक अनूठी मुहीम है जिसके द्वारा घर


बैठे ही मरीज़ कोरोना विशेषज्ञों से सलाह ले सकता है | सेव फरीदाबाद के संयोजक पारस भारद्वाज ने बताया कि उनकी इस मुहीम को चलाने के  मुख्यत: 3 कारण हैं | पहला ये कि लोगों को घर बैठे ही विशेषज्ञों से सही सलाह मिल जाये जिससे कि लोग अफवाहों के चक्कर में न फंसे | दूसरा ये कि मरीज़ जगह जगह घूम कर कोरोना वाहक न बने और तीसरा यह कि मरीज़ को दिन में 24 घंटे डाक्टर एक क्लिक पर मौजूद मिले जिससे वह बदहवास न हों | उन्होंने बताया कि इस मुहीम में नागरिक हस्पताल गुरुग्राम से डॉक्टर प्रवेश राव , राम मनोहर लोहिया हस्पताल दिल्ली से डॉक्टर पारस चौधरी , डाक्टर तान्या सिरोही , हिन्दू राव हॉस्पिटल दिल्ली से डॉक्टर प्रांशुता सहगल , लोक नायक जय प्रकाश हस्पताल से डाक्टर विपुल भारद्वाज व डाक्टर हितेश कौशिक ,कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल से डॉक्टर विक्रम गर्ग , नागरिक हॉस्पिटल फरीदाबाद से डॉक्टर प्रकाश , आयुर्वेदाचार्य डाक्टर सुखदेव शर्मा स्वेच्छा से उनके साथ जुड़े हुए हैं | अमरीका के न्यू जर्सी व शिकागो से डॉक्टर इतिशा बंसल व डॉक्टर सुष्मिता श्रीवास्तव ने भी सेव फरीदाबाद की इस मुहीम में स्वेच्छिक योगदान दिया | आज दिन भर फरीदाबाद के लोग इस सेवा से लाभान्वित होते रहे | यह सेवा प्राप्त करने के लिए मरीज़  https://bit.ly/3tR2Utw पर पंजीकरण करवा सकते हैं | यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है | 

No comments :

Leave a Reply