HEADLINES


More

डॉक्टर अपनी जिम्मेदारियों को और भी बेहतर ढंग व पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से पूरा करें

Posted by : pramod goyal on : Sunday 25 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 25 अप्रैल। उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की आज कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिले के सभी डॉक्टरों/अस्पतालों के पदाधिकारियों से कोरोना महामारी से मिलकर नि


पटने हेतु अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। ऐसे में डॉक्टर/अस्पताल आमजन की स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बंध में अपने से जुड़ी जिला प्रशासन की किसी भी समस्या से निपटने के लिये समय रहते जिला प्रशासन को अवगत करते रहेंताकि इस संबंध में सभी समस्याओ का समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और उनकी जिम्मेदारी उससे भी अधिक है एसे मे सरकार के हिदायतों अनुसार समय-समय पर मिलने वाले सभी आवश्यक दिशा-निर्देश की अनुपालना करना सुनिश्चित करते रहे। उन्होंने कहा कि आज कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप हैं। जो इस विषम परिस्थिति में लोगों की जान को जोखिम में जाने से बचा रहे हैऐसे में डॉक्टर को चाहिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों को और भी बेहतर ढंग व पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से पूरा करें। इस अवसर पर आईएमए प्रेजिडेंट डॉ. पुनिता हसीजासीएमओ डॉ. रणदीप पुनियाडिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामभगतसहायक पुलिस आयुक्त जयवीर राठी सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply