HEADLINES


More

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अग्रिम जमा राशि लिए जाने का विरोध फरीदाबाद में बढ़ता जा रहा है

Posted by : pramod goyal on : Saturday 3 April 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा हाल ही में अग्रिम  जमा राशि लिए जाने का विरोध फरीदाबाद में बढ़ता जा रहा है | 1 अप्रैल को नीलम चौक से बी के चौक तक शहर के प्रमुख समाजसेवी संस्थानों ने सेव फरीदाबाद के बैनर के नीचे रोष प्रदर्शन किया जिसमे सैंकड़ों उपभोक्ताओं ने भाग लिया | आज सेव फरीदाबाद के संयोजक पारस भरद्वाज ने कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा व


सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा और गुहार लगायी कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार को तुरंत प्रभाव से यह आदेश वापिस ले लेना चाहिए | 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पारस ने बताया कि औद्योगिक नगर होने के कारण फ़रीदाबाद के नागरिक आज गंभीर आर्थिक मंदी  से गुज़र रहे हैं क्योंकि सभी उद्योग ठप्प पड़े हैं और लोगों की तनख्वाह कटौती कर के मिल रही है | ऐसे में किसी प्रकार की भी अग्रिम जमा राशि वसूलना संवेदनहीनता होगी | रविवार को सेव फरीदाबाद केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को भी इस बाबत ज्ञापन सौंपेगी | 

ज्ञापन देने में पारस भरद्वाज के साथ सेक्टर 16 मार्किट एसोसिएशन के प्रधान ओपी भारद्वाज, समाजसेवी  बिट्टू यादव ,समाजसेविका  रश्मि सीखरी , शिव कुमार वशिष्ठ ,स्वाति त्यागी , अतुल खन्ना , करण पराशर , राजेश कुमार , सुचेत कौशिक , राकेश , राजबीर सिंह , विकास सिंह , सुरेंद्र अरोड़ा , भोलू प्रधान , रमेश व शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे 

No comments :

Leave a Reply