HEADLINES


More

भारत के पहले पी.एच.डी डॉक्टर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा का डीएवी स्कूल एनटीपीसी ने किया जोरदार स्वागत

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 2 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 अंतरर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है, लेकिन अब बॉक्सर राजीव गोदारा ने शिक्षा के क्षेत्र में भी उच्च उपलब्धि प्राप्त की है। बॉक्सर राजीव गोदारा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी की डिग्री लेकर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है। जिनका फरीदाबाद पहुंचने पर डीएवी स्कूल एनटीपीसी में फूल मालाओं से फरीदाबाद पहुंचने पर स्वागत कि


या गया वैसे तो राजीव गोदारा को कौन नहीं जानता, राजीव गोदारा बॉक्सिंग का एक बड़ा नाम है। लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा को डॉ. राजीव गोदारा से नाम से पुकारा जाएगा। यह पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है। और यह पहले बॉक्सिंग खिलाड़ी है जिन्होंने पीएचडी की है। फिलहाल डॉ राजीव गोदारा डीएवी स्कूल, एनटीपीसी मे एच.ओ.डी के पद पर कार्यगत करते हैं। और वह डीएवी स्कूल, एनटीपीसी बच्चों को शिक्षा तथा स्पोर्ट्स दोनों में ही अपनी सहायता प्रदान कर रहे हैं। डीएवी एनटीपीसी की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा जी ने बताया की यह उनके लिए सम्मान की बात है की डॉ राजीव गोदारा अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर होने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर की उपलब्धि प्राप्त करके डीएवी एनटीपीसी स्कूल के बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। और उन्होंने बताया कि काफी कम समय में डॉ राजीव गोदारा ने डीएवी स्कूल एनटीपीसी को स्पोर्ट्स में कुछ उपलब्धियां प्राप्त कराई हैं और यहां के बच्चे डॉ राजीव गोदारा के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर काफी मेडल प्राप्त किए और दो बच्चे तनीषा लांबा और करण सिंह सेन ने खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में भी भाग लिया।और आगे आने वाले समय में डॉ. राजीव गोदारा के सहयोग से शिक्षा तथा स्पोर्ट्स में देश का नाम रोशन करेंगे।

No comments :

Leave a Reply