HEADLINES


More

हनी ट्रैप में फसाने के नाम पुलिस अफसर बनकर लोगों से पैसे वसलूने का गिरोह सक्रिय

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 2 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

हनी ट्रैप में फसाने के नाम नकली पुलिस अफसर बनकर लोगों से पैसे वसलूने का गिरोह सक्रिय है।  जिसका शिकार कई लोग हो चुके है। इस गिरोह में कुछ महिलाये भी शामिल है, जो फेसबुक पर लोगो से पहले तो लोगो से बातचीत करती है। फिर व्हाट्सअप पर ये महिलाये दोस्ती का दायरा बढ़ाकर लोगो से सेक्स वीडियो चाट करने लिए विवश करती है।  मना करने पर ऐसी महिलाये अपने अश्लील विडिओ व्हाटअप पर डाल, जबरन सेक्स विडियो चाट शुरू कर देती है।  इनके इसी जाल में फसने के बाद शुरू होता ब्लैक मेलिंग का खेल। इनके कुछ साथी नकली पुलिस अफसर बनकर लोगो को डराते कि उनका अश्लील विडियो सोशल मिडिया पर चल रहा है। इसे रूकवाने के लिए यूटूब अधिकारी से बात करें। इतना नहीं तथाकथित यूटुब अधिकारी का मोबाइल नंबर भी यही महोदय पीड़ित को बताते है  . तथाकथित यूटुब अधिकारी भी उक्त कॉल के बाट में तैयार ही होता है। विडियो को डिलीट करने के पर फासे गए लोगो से हजारों रूपये की मांग की जाती है।  एक बार मांग पूरी होने के बाद यह सिलसिला जारी रहता है। लोग भी परिवार और समाज के डर से इनके चुंगल में फसता चला जाता है। इस तरह का गिरोह दिल्ली - एन सी आर में अधिक सक्रीय है। इस गिरोह में शामिल तथाकथित पुलिस अधिकारी लोगो को डराने के किसी भी पुलिस अधिकारी फोटो अपने फ़ोन स्टेटस में लोड कर देते।  




No comments :

Leave a Reply