HEADLINES


More

गांव अटाली निवासी हरेंद्र सिहं कालीरमन का दिव्यांग प्रीमियर लीग (डीपीएल)2 में चयन

Posted by : pramod goyal on : Thursday 25 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : आर्दश गांव अटाली निवासी हरेंद्र सिहं कालीरमन का दिव्यांग प्रीमियर लीग (डीपीएल)2 में चयन किया गया है। जिसे  लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। हरेंद्र सिहं कालीरमन ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिया


णा की तरफ से उन्हें सूचना दी गई कि उनका चयन दिव्यांग प्रीमियर लीग के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय क्रिकेट संघ के तत्वाधान में दिव्यांग प्रीमियर लीग 2 आगामी 15 से 18 अप्रैल 2021 को हरियाणा प्रदेश के सोनीपत और चंडीगढ में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के हुबली में आयोजित किए गए 8 दिवसीय कैंप में कड़ी मेहनत और बेहत्तरीन खेल प्रदर्शन के दम पर उनका चयन दिव्यांग प्रीमियर लीग 2 में हुआ है। हरेंद्र सिहं कालीरमन ने बताया कि उन्होंने बीटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनीकेशन यूआईईटी से एमटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनीकेशन एनआईटी से किया है। क्रिकेट में रूचि होने के कारण खेल परिसर अटाली में कोच सुरेंद्र चौधरी की देखरेख में अभ्यास करना शुरू कर दिया और उन्हें आज सफलता प्राप्त हुई। हरेंद्र सिहं कालीरमन का दिव्यांग प्रीमियर लीग 2 में चयन होने पर पिता जगपाल और माता श्यामवती ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा देश के लिए खेलकर गांव का नाम रोशन करें। समस्त ग्रामवासियों ने हरेंद्र सिहं कालीरमन को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

No comments :

Leave a Reply