HEADLINES


More

24 घंटे में कोरोना के 62, 714 नए मामले सामने आए, 312 की हुई मौत

Posted by : pramod goyal on : Sunday 28 March 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 62714 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत इसकी वजह से हुई है. अब तक मृतकों की संख्या 1,61,552 पहुंच गई है. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 486310 हो गई है, जो कि शनिवार को  4,52,647 थी. जबकि 1,13,23,762 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. नए मामले आने के बाद अब तक भारत में कुल मामलों की संख्या 1,19,71,624 पहुंच गई है. 

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात शामिल हैं.  महाराष्ट्र में 35726, कर्नाटक में 2886, छत्तीसगढ़ में 3162, पंजाब में 2805 और गुजरात में 2276 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घन्टे में महाराष्ट्र में 166, पंजाब में 45, केरल में 14, छत्तीसगढ़ में 13 और दिल्ली में 10 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. 

No comments :

Leave a Reply