HEADLINES


More

गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का 250 मीटर लंबा हिसा गिरा

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 28 March 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गुरुग्राम में रविवार को द्वारका एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर अचानक ढह गया। हादसे के करीब 25 मिनट बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं कई और के मलबे में दबे होने की आशंका है। मौके पर बचाव दल और तमाम आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं और राहत कार्य जारी है।

हादसा सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर घटा है। जानकारी के अनुसार, यहां द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बनाए जा रहे फ्लाई ओवर का लगभग 250 मीटर लंबा हिस्सा अचानक आन गिरा। इसके 25 मिनट 7 बजकर 45 मिनट पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आनन-फानन में सीनियर अफसर और बचाव दल मौके पर पहुंचा। साढ़े 9 बजे मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से द्वारका एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर RK मिश्रा का कहना है कि इस फ्लाई ओवर के एक सेगमेंट में दरार आने के बाद उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा था। कुछ लोग काम कर रहे थे तो अचानक एक पिलर से दूसरे पिलर तक 82 मीटर हिस्सा नीचे गिर गया। अभी फ्लाईओवर का आगे का हिस्सा भी हिला हुआ है, ऐसे में दूसरा बीम भी उतारना पड़ेगा। अभी कितने लोग हादसे का शिकार हुए हैं, यह अभी नहीं कहा जा सकता।


No comments :

Leave a Reply