HEADLINES


More

लोकल यात्रियों के लिए ट्रेन किराया बढ़ा

Posted by : pramod goyal on : Friday 26 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने कम दूरी के सफर पर किराया बढ़ा दिया है. किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया गया है कि कोविड महामारी के चलते कम दूरी की ट्रेनों में लोग न चढ़ें. गौरतलब है कि इस समय कम दूरी की यात्रा वाली ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के तौर पर चलाया जा रहा है. रेलवे का तर्क है कि जो अवॉइड करने वाली जर्नी है उसको लोग अवॉइड करें. यही वजह है की ट्रेन का किराया महंगा किया गया है. लेकिन इस फैसले से 'लोकल' यात्रियों की जेब पर दो से तीन गुना तक असर पड़ेगा .

दिल्ली सहारनपुर वाया शामली : 40 रु (पहले) - 70 रु (अब)

दिल्ली कुरुक्षेत्र वाया सब्ज़ी मंडी : 35 रु (पहले)- 70 रु (अब)

दिल्ली बरेली वाया मुरादाबाद : 55रु (पहले) - 95 रु (अब)

पलवल गाजियाबाद : 25 रु (पहले) - 45 रु (अब)

गाजियाबाद शकूरबस्ती वाया निजामुद्दीन : 20 रु (पहले) - 40 रु (अब)

गाजियाबाद शकूरबस्ती वाया दिल्ली किशनगंज : 10 रु(पहले) - 30 रु (अब)


No comments :

Leave a Reply