HEADLINES


More

10 बसों की हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Friday 26 February 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 26 फरवरी। भारत सरकार के राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा 27 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड परिसर से फरीदाबाद मेट्रो पोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा चलाई जाने वाली 10 बसों की हरी झंडी दिखाकर आमजनता की सुगम यातायात सुविधाओं के रवाना करेंगे।

 


यह जानकारी फरीदाबाद मेट्रो पोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा दी गई। एफएमडीए कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसों के अलग-अलग 10 रूट बनाए गए हैं। यह बसें आमजन  की सुविधा के अनुरूप चलाई जाएंगी। ये बसें गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की तर्ज पर ही चलाई ही फरीदाबाद में चलाई जा रही है। बसों के विधिवत शुभारंभ के अवसर पर विधायक सीमा त्रिखाविधायक एवं चैयरमैन हरियाणा भण्डारण निगम नयनपाल रावतविधायक नरेंद्र गुप्ताविधायक राजेश नागर और विधायक नीरज शर्मा भी मौजूद रहेंगे। फरीदाबाद मेट्रो पोलियन डेवलपमेंट अथॉरिटी आमजन की सुविधा के लिए 10 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसों के  4 रूट बनाए गए हैं। इनमें पहला रूट एनआईटी से बाटा मेट्रो स्टेशन वाया हार्डवेयर चौक, डबुआ कॉलोनीमुला चौकबीके चौक। दूसरा रूट बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ बाईपास रोड वाया सेक्टर-37, पल्ला चौकसेक्टर-30, खेड़ी पुलिस स्टेशन, सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-12, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-व सेक्टर-होते हुए चलेगी। इसी प्रकार तीसरे रूट पर सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन से पुरी प्राणायाम सोसायटीसेक्टर-85 वाया अमृता हस्पतालअमोलिक सोसाइटी और चौथा रूट नीलम चौक, एनआईटीअजरोंदा मेट्रो स्टेशन टू बाटा वाया बाटा स्टेशन पर चलेगी।


No comments :

Leave a Reply