HEADLINES


More

निर्माणाधीन लघु सचिवालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभी कार्यालय को बनाना सुनिश्चित करें

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 12 January 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद (बल्लभगढ़),12 जनवरी। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि निर्माणाधीन लघु सचिवालय परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभी कार्यालय को बनाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार लघु सचिवालय में वाईफाईइंटरनेट सुविधाएं दुरुस्त करवाने के लिए वायरिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

   


यह निर्देश एसडीएम अपराजिता ने आज मंगलवार को निर्माणाधीन लघु सचिवालय का निरीक्षण करने उपरांत वहीं पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने एक-एक करके उपमंडल अधिकारी कार्यालयकोर्ट रुमतहसीलदार कार्यालयसहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी बी०एण्डआर० विभाग, एनआईसी सहित तमाम विभागों के कार्यालयों की एक-एक करके जानकारी ली। एसडीएम अपराजिता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस रूमरिकॉर्ड रूमपब्लिक के बैठने के लिए स्थानों को आधुनिक तकनीक के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार बिजली की वायरिंगएनआईसी का टोकन सिस्टमवेटिंग रूम और बाथरूम सहित अन्य सभी पहलुओं पर एक-एक करके बारीकी से जानकारी लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह लघु सचिवालय परिसर में आमजन के लिए मूलभूत सुविधाएंपेयजल तथा सरकारी कामों के लिए आने वाले आम लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित तमाम सुविधाओं को आधुनिक रूप से क्रियान्वित करें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी०एण्डआर० विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वे निर्माणाधीन लघु सचिवालय का निर्धारित समय अवधि में निर्माण करवाना सुनिश्चित करें। उपमंडल स्तरीय लघु सचिवालय के लिए तीन एकड़ भूमि पर तीन मंजिला भव्य ईमारत 56 हजार 504 वर्गफीट क्षेत्र में बनाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान एनआईसी के जिला तकनीकी सूचना अधिकारी मुनीश बाबू गुप्तापीडब्ल्यूडी बी०एण्डआर० विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधुसब डिविजनल अभियंता जसमेर तेवतिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply