HEADLINES


More

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ग्राम पाली का 22 वा वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ आरंभ हुआ

Posted by : pramod goyal on : Monday 19 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। 


दूसरे नवरात्र के सायं काल समय में ओम योग संस्थान के प्रांगण में श्रद्धेय योगीराज ओम प्रकाश महाराज जी संस्थापक एवं अध्यक्ष ओम योग संस्थान ट्रस्ट के सानिध्य में संस्थान का 22 वॉ वार्षिक उत्सव अनेकों यज्ञ प्रेमियों व साधकों के साथ आरंभ हुआ।  यह कार्यक्रम सवा लाख गायत्री मंत्र आहुतियों के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व सामवेद पारायण यज्ञ के साथ दिनांक 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगा । इस अनुष्ठान में देश विदेशों में यज्ञ प्रेमी व योग साधक गायत्री मंत्र जाप के द्वारा तथा इस अनुष्ठान में भाग लेकर धर्म एवं पुण्य के भागी बनेंगे। कार्यक्रम में शामिल सभी साधकों ने सायंकालीन यज्ञ के कार्यक्रम में भाग लिया तथा गायत्री मंत्र से आहुतियां प्रदान की। इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति 1 नवंबर को परम पूज्य स्वामी चितेश्वरानंद सरस्वती जी , स्वामी देवव्रत सरस्वती जी, स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में संपन्न होगी। 30 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को योग साधना का भी कार्यक्रम रहेगा जिसमें साधक गण भाग लेकर ध्यान साधना योग का अभ्यास करके लाभ प्राप्त कर सकेंगे। श्रद्धेय योगीराज ओम प्रकाश महाराज जी ने बताया की इस समय संपूर्ण विश्व एक बेहद गंभीर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लड़ रहा है इसलिए इस बार यह संपूर्ण कार्यक्रम इस कोरोना महामारी के निर्मूलन हेतु केंद्रित व आयोजित रहेगा। उन्होंने बताया की विशेष प्रकार की वनस्पति व आयुर्वेदिक औषधियों से युक्त हवन सामग्री का प्रयोग हम इस हवन अथवा यज्ञ अनुष्ठान में करेंगे जिससे कि यह जल वायु मंडल शुद्ध हो सके तथा कोरोना विषाणू का समूल नाश करने में सहयोगी बन सके। समस्त यज्ञ व योग प्रेमियों के स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं करते हुए योगीराज जी ने बताया की संस्थान में प्रतिदिन यज्ञ हवन आयोजित किया जाता है तथा इसकी परिधि में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोनावायरस का दुष्प्रभाव नहीं आया है सभी स्वस्थ रहते हुए उत्साह के साथ संस्थान का 22वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाएंगे। ओम योग संस्थान ट्रस्ट के महामंत्री डॉ संदीप योगाचार्य जी ने बताया की सभी अनुष्ठान में शामिल होने वाले साधकों का स्वागत है तथा यह कार्यक्रम  कोरोना काल के लिए निर्धारित प्रशासन द्वारा नियमावली को अनुसरण करते हुए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में संस्थान के उपाध्यक्ष श्री सूर्य देव त्यागी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी त्यागी जी मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे साथ ही सर्वश्री स्वामी ऋषि पाल, श्री ए के त्यागी चौ० बलराज जी नोवेडा , श्रद्धा राम जी ,जगदीश भड़ाना, करण सिंह, हरी बाबू यादव ,रामवीर प्रभाकर ,सत्यवीर आर्य, मलय याज्ञिक ,डॉ राशि, डॉ अंजू ,आचार्य नरेंद्र, मुरलीधर याज्ञिक, श्रीमती सावित्री देवी ईश्वरचंद आर्य, ईश्वर सिंह यादव व अरविंद नागर, चिराग याजिज्ञ , मदृदुल याज्ञिक एवम अन्य साधक व साधिकाओ ने हवम में आहुतियाँ दी ।कार्यक्रम का समापन कीर्तन भजन सत्संग तथा प्रसाद वितरण के साथ किया गया ।

No comments :

Leave a Reply