HEADLINES


More

देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला शहर निकला बल्लभगढ़ तो हरकत में आ गए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Monday 19 October 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।


देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर में रिकॉर्ड किये जाने के बाद  हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा हरकत में आ गए और बल्लभगढ़ शहर को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए एसडीएम अपराजिता के साथ मीटिंग कर उचित दिशा निर्देश दिए। मीटिंग के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आदेशों का पालन करते हुए  एसडीएम ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को बल्लभगढ़ पंचायत भवन बुलाया उसके बाद शहर में पेड़ों पर छिड़काव का कार्य शुरू किया गया। 

 परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हजारों पेड़ पौधे शहर में लगवाए गए हैं ताकि शहर वासियों को शुद्ध हवा मिल सके । लेकिन बल्लभगढ़ शहर से सटे औद्योगिक क्षेत्र और ट्रांसपोर्ट नगर के अलावा नेशनल हाईवे पर चल रहे कार्यो के चलते प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहर में जितने भी कंट्रक्शन के कार्य चले हुए हैं वह बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सरकार के नियमों का पालन करते हुए कार्य को करें। उन्होंने कहा कि खुले में कंट्रक्शन का सामान लाने ले जाने के समय गाड़ियों को ढक कर ले जाएं ताकि धूल मिट्टी न उड़े। उन्होंने कहा कि  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बल्लभगढ़ का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया था प्रशासन जल्द ही इस प्रदूषण को कम कराने का कार्य करेगा ।इस मौके पर खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर  शहर को  स्वच्छ बनाने का कार्य करें। 

No comments :

Leave a Reply