HEADLINES


More

पापला गुर्जर के छिपे होने के शक में पुलिस की छापामारी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 24 June 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद :  ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 स्थित पार्क सोसायटी निवासी कई घंटे तक सहमे रहे। यहां एक साथ 
काफी पुलिसकर्मी हथियारों से लैस होकर आए थे और सभी लोगों को अपने-अपने फ्लैट से न निकलने की हिदायत 
दी। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है। लोग डर रहे थे कि कहीं दिल्ली से कोई आतंकी तो
 यहां आकर नहीं छुप गया है। बाद में पता चला कि रेवाड़ी पुलिस स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इस सोसायटी में 
आई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर के छिपे होने के शक में यह छापामारी की गई।
 रेवाड़ी पुलिस ने बुलैट प्रुफ जैकेट पहनी हुई थी और सभी के हाथ में हथियार थे। यह भी जानकारी मिली है कि
 रेवाड़ी पुलिस दो बदमाशों को अपने साथ लेकर गई है, पुलिस ने यहां से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। इस 
बारे में बीपीटीपी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह से बात हुई, तो उन्होंने यही बताया कि रेवाड़ी पुलिस को इस सोसायटी 
में किसी बदमाश के छुपे होने की सूचना थी, हालांकि किसी बदमाश को साथ लेकर जाने की बाबत उन्होंने कुछ 
नहीं बताया।

No comments :

Leave a Reply