HEADLINES


More

हरियाणा में लगातार आठवां पेपर वायरल

Posted by : pramod goyal on : Saturday 14 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़। हरियाणा बोर्ड की परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट में ही शुक्रवार को भी पेपर वायरल हो गया। यह लगातार आठवां पेपर है,
जो इसराना और गन्नौर में सोशल मीडिया पर आ गया। यह पेपर सीनियर सेकेंडरी का फिजिकल एजुकेशन का था, जिसे आसान माना जाता है। बावजूद इसके जमकर नकल चली। गन्नौर में तो एक परीक्षा केंद्र पर चुतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने केंद्र के अंदर से पेपर के फोटो मोबाइल में खींचकर बाहर भेजने तक का दावा किया।
उनके यह इसलिए आसान सा काम है, क्योंकि वो परीक्षा में कहीं भी घूम सकती हैं। इसीलिए नकल कराने वालों के हौंसले बुलंद हैं। बोर्ड पता नहीं लगा पा रहा है कि सभी पेपर वायरल कहां से हो रहे हैं। वहीं, अकेले सोनीपत में 23 केस नकल के पकड़े गए। इनमें सोनीपत में 13, गन्नौर में 1, गोहाना में 5, खरखोदा में 4 केस बने हैं। प्रदेशभर नकल के 154 मामले दर्ज किए व ड्यूटी में कोताही बरतने पर सात सुपरवाइजर, दो लिपिक व एक केंद्र अधीक्षक को ड्यूटी से रिलीव किया गया।

No comments :

Leave a Reply