HEADLINES


More

न्यायपालिका की छवि धूमिल कर रहे लोग : सीजेआई

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 14 March 2020 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली . सुप्रीम काेर्ट ने जजों पर लगाए जाने वाले आरोपाें काे लेकर चिंता जताई है। भ्रष्टाचार की संभावना के चलते एक जज काे बर्खास्त करने के फैसले को पलटते हुए सुप्रीम काेर्ट ने जज को बहाल करने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस बीआर गवई और सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि देश में एेसे अनगिनत लोग हैं, जो सस्ती लोकप्रियता के लिए न्यायपालिका की छवि को धूमिल करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। ऐसे लोगों से बार के असंतुष्ट सदस्य भी अकसर हाथ मिला लेते हैं। जज उनके लिए आसान टारगेट होते हैं।  
सुप्रीम कोर्ट ने उप्र की पूर्व अतिरिक्त जिला जज साधना चौधरी की बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया। चीफ जस्टिस ने कहा- न्यायपालिका का सिद्धांत है कि जज को मुकदमे के नतीजे के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हाईकोर्ट सुनिश्चित करे कि ईमानदार जजों पर हमले न हों। 

No comments :

Leave a Reply