//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद के एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डीन द्वारा एक डॉक्टर को ‘चोर’ कहे जाने के आरोप के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना से नाराज डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि जब तक डीन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते और उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर भावना ने बताया कि डॉक्टर यहां मरीजों की सेवा के लिए दिन-रात काम करते हैं, लेकिन विडंबना यह है कि अपनी बुनियादी जरूरतों की दवाइयों के लिए भी उन्हें बाहर से खरीदारी करनी पड़ती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को उनके एक साथी डॉक्टर ने अस्पताल के मेडिकल स्टोर से कुछ दवाइयां ली थीं, जिस पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. चव्हाण कालिदास दत्तात्रेय ने उन्हें ‘चोर’ कह दिया और कार्रवाई करने की धमकी दी।
डॉक्टरों का कहना है कि बिना पूरी जानकारी के इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना न केवल अपमानजनक है, बल्कि पूरे डॉक्टर समुदाय की छवि को ठेस पहुंचाने वाला है।

No comments :