HEADLINES


More

हरियाणा के नए DGP अजय सिंघल ने कार्यभार संभाला, बोले- रंगदारी मांगने वाले आतंकवादी

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 1 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा के नए DGP अजय सिंघल ने पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं जवानों ने उन्हें सलामी भी दी।

इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के लिए अपने विजन की बातें शेयर की। उन्होंने कहा कि रंगदारी मांगने वाले BNS की धाराओं में कुछ भी हो, लेकिन वे मेरी नजर में आतंकवादी हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल उठाना विपक्ष की अपनी मजबूरी है। लेकिन, यहां कानून व्यवस्था पूरी दुरुस्त है और सरकार का हमें पूरा स्पोर्ट है।

इसी बीच उन्होंने कहा कि पब्लिक के साथ-साथ पुलिस वेलफेयर के लिए भी काम होगा। उन्होंने एक उदाहरण के साथ कहा कि मेरी बेटी की शादी के लिए ₹5 लाख में बैंक्वेट हॉल बुक कराया था। लेकिन, हर पुलिस मुलाजिम इतने रुपए कहां से लाएगा। इसलिए हर पुलिस लाइन में ऐसे बैंक्वेट हॉल बनाएंगे।

बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर 2025 को उन्हें DGP बनाया गया था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की पैनल कमेटी ने DGP पद के दावेदार 3 अधिकारियों के पैनल को अंतिम रूप दिया था, जिनमें से 1992 बैच के IPS अजय का नाम फाइनल किया गया।


No comments :

Leave a Reply