HEADLINES


More

जहाँगीरपुरी–भलस्वा डेरी क्षेत्र की बदहाल सड़कों और यातायात व्यवस्था पर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 6 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 जहाँगीरपुरी मेन रोड (श्री शिवशक्ति सिद्ध हनुमान मंदिर) से भलस्वा डेरी को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर नाले के ऊपर पुलिया निर्माण कार्य के कारण लगभग एक माह पूर्व पुरानी पुलिया को तोड़ दिया गया था। दुर्भाग्यवशअब तक इस पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते भलस्वा डेरी से जहाँगीरपुरी (श्री शिवशक्ति सिद्ध हनुमान मंदिर)जहाँगी


रपुरी मेट्रो स्टेशन तथा आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले नागरिकों को संकरी और जर्जर गलियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। इन गलियों की हालत भी बेहद खराब है, जिससे ई-रिक्शाऑटो और अन्य छोटे वाहनों के पलटने का खतरा लगातार बना रहता है।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार भलस्वा डेरी से मंगल बाजार चौकबजरंग चौकशनि बाजारशनि बाजार मोड़मछली मार्केटगुर्जर चौक एवं झंडा चौक होते हुए जहाँगीरपुरी मेन रोड और मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले मार्गों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय हो चुकी है। विशेष रूप से शनि बाजार से मछली मार्केट तक सड़क पर गड्ढों की भरमार है। सड़क की खराब स्थिति के कारण ई-रिक्शा एवं अन्य वाहन मुख्य मार्ग का उपयोग करने से बचते हैं और गलियों से होकर निकलते हैंजिससे वहां भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

जहाँगीरपुरी मेट्रो स्टेशन जाने वाले मार्ग पर भी यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पहले इसी मार्ग पर 101 नंबर की बस सेवा संचालित होती थीलेकिन सड़क की खराब हालत के कारण इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। इससे प्रतिदिन मेट्रो और बस से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही हैजिससे समयधन और ऊर्जा की अनावश्यक बर्बादी हो रही है।

फुटपाथों की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक है। यद्यपि फुटपाथों का निर्माण किया गया हैलेकिन अतिक्रमण और अव्यवस्था के कारण पैदल चलने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचा है। विशेषकर शाम के समय जब बाजारों में भीड़ बढ़ जाती हैतब राहगीरों को सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता हैजिससे दुर्घटनाओं की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। झंडा चौकगुर्जर चौकदुर्गा चौकबजरंग चौक और मंगल बाजार क्षेत्रों में प्रतिदिन लगने वाले जाम ने स्थानीय व्यापार और आवागमन दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया है।

इसके अतिरिक्तनालियों की नियमित सफाई न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती हैजिससे सड़कों की हालत और अधिक खराब हो रही है। कई स्थानों पर खुले नाले और गहरे गड्ढे दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रहे हैं।

आधुनिक वैश्विक कल्याण संस्थान (ट्रस्ट) के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उमेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गएतो स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रभावित सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाएनालियों की नियमित सफाई और जलभराव रोकने की स्थायी व्यवस्था की जाएखुले नालों के किनारे सुरक्षा बैरियर लगाए जाएंफुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा सड़क मरम्मत के पश्चात 101 बस सेवा को पुनः उसके पुराने मार्ग पर बहाल किया जाए।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार के त्वरित और सकारात्मक हस्तक्षेप से क्षेत्र के लाखों नागरिकों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।

No comments :

Leave a Reply