//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 30 दिसंबर को थाना मुजेसर में लडाई झगडा की धाराओं के अंर्तगत एक मामला दर्ज किया गया था। झगडे में पीडित रवि को चोंटे लगी थी तथा 4 जनवरी को पीडित की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी जिस पर मामले में हत्या की धारा जोडी गई। अभियोग की आगामी कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 56 को सौंपी गई है। अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कृष्णा(21) वासी संजय कालोनी, मोहित उर्फ चमन(23) व विकास(22) वासी प्रेस कालोनी , निखिल(18) व रोनित(18) वासी जवाहर कालोनी फरीदाबाद के रुप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्णा व मृतक की आपस में पहले कहासुनी हुई थी और दोनों आपस में एक दुसरे पर कटाक्ष करते थे। जिस पर कृष्णा ने अपने परिवार में बुआ के लडके मोहित उर्फ चमन को इस बारे बताया। जिस पर मोहित 30 दिसंबर को अपने अन्य साथी निखिल, रोनित व विकास के साथ कृष्णा से मिला और इन्होंने उसी दिन शाम के समय संजय कालोनी में ही पानी के प्लांट पर बैठे रवि पर लाठी डंडो से हमला कर दिया और मौके से भाग गये।

No comments :