//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने शिरकत की और राजा नाहर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। बीरेंद्र सिंह ने सीएम की प्री-बजट की बैठक को लेकर कहा कि मैने ऐसे कई सीएम देखे है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि अपने महापुरुषों और बलिदानियों को याद रखना समाज की जिम्मेदारी है। इससे नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत की जानकारी मिलती है।
कार्यक्रम के दौरान बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा फरीदाबाद में आयोजित प्री-बजट मंथन बैठक पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसे कई मुख्यमंत्री देखे हैं और मौजूदा सरकार केवल बैठकों और घोषणाओं तक सीमित है। उनके अनुसार बजट में आम जनता के हितों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही और जमीनी स्तर पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

No comments :