HEADLINES


More

सीएम नायब सैनी ने हेल्थ-उद्योग से जुड़े लोगों के साथ प्री-बजट बैठक की

Posted by : pramod goyal on : Friday, 9 January 2026 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी आज फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल पहुंचे। जहां उन्होंने उद्योगपतियों और हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ 2067-27 के बजट निर्माण को लेकर प्री-बजट बैठक की। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जो भी थाना इंचार्ज अपने इलाके में क्राइम को रोने में नाकाम रहेगा, उसका डिमोशन किया जाएगा।

हरियाणा के आने वाले बजट को लेकर सुझाव लेने के लिए HSIIDC (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था। पहले सत्र में उद्योगपतियों के साथ सीएम ने बैठक की। जिसमें हरियाणा में उद्योग के विकास को लेकर उद्योगपतियों ने अपने सुझाव दिए। बैठक में उद्योगपतियों ने उनके सामने आनी वाली परेशानियों के बारे में भी बताया।

उद्योगपतियों ने सीएम से इस बार के बजट में उद्योग के लिए अलग से राशि मंजूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो सरकार को टैक्स दे रहे है, लेकिन आज भी उनके लिए कई परेशानी है। फरीदाबाद में ट्रांसपोर्ट नगर ना होने के कारण उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है, जो ट्रांसपोर्ट नगर बनाया हुआ है, उससे उनको फायदा नही हो रहा, क्योंकि वो शहर के बीच में है, जहां पर वाहनों का जाना बेहद मुश्किल है।


दूसरे सत्र की बैठक में सीएम ने हेल्थ केयर सेक्टर में काम करने वाले लोगों से उनको सुझाव लिए। सीएम ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि हरियाणा के आम आदमी को वो स्वास्थ्य की बेहतर सेवाएं दे सके, ये उनकी सरकार का मकसद है। इस बार के बजट में हेल्थ को लेकर कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हेल्थ विशेषज्ञों ने इस सेक्टर में आने वाली परेशानियों के बारे में सीएम को बताया और जरूरी सुझाव दिए।

No comments :

Leave a Reply