फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य दोस्तों का ट्रीटमेंट चल रहा है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी करीब 3 बार पलटी खाते हुए करीब 15-20 फीट दूर जाकर गिरी। पांचों दोस्त फरीदाबाद से न्यू ईयर पर वृंदावन जा रहे थे। रास्ते में बाटा मेट्रो स्टेशन के पास टायर फटने से ये हादसा हुआ।
आसपास के लोगों ने गाड़ी को सीधा कर बमुश्किल युवकों को बाहर निकाला। जबकि ड्राइवर टक्कर लगते ही गाड़ी से नीचे गिर गया। सिर डिवाइडर से टकराने से उसकी मौत हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी के 5 दोस्त न्यू ईयर पर वृंदावन जा रहे थे। पांचों बलेनो कार में सवार होकर सुबह करीब घर से निकले। पहले उन्होंने एनआईटी-1 स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके बाद फरीदाबाद के ही बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचते ही गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर सारांश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लक्ष्य, राघव, तुषार, और यथार्थ घायल हो गए।

No comments :