//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 2 जनवरी आर डब्ल्यू ए प्रोग्रेसिव सेक्टर 2 के शिष्टमंडल ने आज शुक्रवार को सेक्टर 2 की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की ।संस्था के जनरल सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि सेक्टर 2 के निवासियों को जल आपूर्ति की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। सेक्टर 2 में 9 नलकूपों में से पांच नलकूप
खराब है। जब सर्दियों में ही पानी का संकट बना हुआ है। तो गर्मियों में हालात और भी गंभीर हो जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों से जल आपूर्ति की बहाली के लिए खराब नलकूपों को जल्दी ठीक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सेक्टर 2 में सीनियर सिटीजन क्लब का निर्माण करने के लिए संस्था ने 10 अक्टूबर को पत्र दिया था।लेकिन दो महीने का व्यतीत होने के बाद भी संपदा अधिकारी के कार्यालय ने इस पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि अधिकारियों को सेक्टर 2 में मकान नंबर 2480 के सामने खाली भूमि का विवरण भी दिया गया था।इसके बावजूद भी सीनियर सिटीजन क्लब बनाने के प्रस्ताव को आगे नहीं भेजा गया है। जिस पर शिष्टमंडल ने गहरी नाराजगी प्रकट की। इस बारे में आज फिर से संपदा अधिकारी को स्मरण पत्र दिया गया है। शिष्टमंडल में चैयरमेन हो रामजी दरोगा, प्रधान जगदीश चंद्र अधाना, कोषाध्यक्ष एस पी त्यागी, सह सचिव जगदीश प्रभाकर, आदि उपस्थित रहे। शिष्टमंडल ने सेक्टर 2 में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण करने और 30 बैड के हॉस्पिटल का अधूरा कार्य शीघ्र पूरा करने का मुद्दा भी उठाया। इसके साथ-साथ मकान नंबर 2747 से 2755 के आगे गंदे नाले को ढकने का मुद्दा भी उठाया। इस मुद्दे पर उपमंडल अधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके साथ-साथ सेक्टर 2 की जर्जर सड़कों को ठीक करने और पार्कों का रंग रोगन और चारों तरफ से मिट्टी डलवाने का कार्य भी शीघ्र करने की मांग की गई।

No comments :