HEADLINES


More

रोड सेफ्टी माह के अंतर्गत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 15 January 2026 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोड सेफ्टी माह के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जेसीबी चौक, एलसन चौक एवं ओल्ड फरीदाबाद चौक सहित प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षक राजेश कुमार (इंचार्ज, रोड सेफ्टी सेल), निरीक्षक गजेंद्र (आरटीए) तथा एनएचएआई से अमित कुमार उपस्थित रहे।


निरीक्षण के दौरान दुर्घटनाओं के संभावित कारणों की पहचान की गई। मौके पर निरीक्षक राजेश कुमार (रोड सेफ्टी सेल इंचार्ज), निरीक्षक गजेंद्र (आरटीए) एवं एनएचएआई अधिकारियों के बीच आपसी चर्चा हुई, जिसमें एनएचएआई को संबंधित सुरक्षा कार्य शीघ्र कराने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।

विशेष रूप से अनाज मंडी कट पर रेलवे ब्रिज के समीप ग्रिल लगवाने का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कराया गया, जिससे अनाधिकृत एवं जोखिमपूर्ण क्रॉसिंग को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त अन्य चौकों पर भी आवश्यक सुधार कार्य—जैसे रोड मार्किंग, संकेतक, बैरिकेडिंग एवं ट्रैफिक प्रबंधन से जुड़े उपाय—करने के निर्देश दिए गए, ताकि ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाती आ रही है और आगे भी इसी प्रकार के सुधारात्मक कार्य व जागरूकता गतिविधियाँ लगातार जारी रहेंगी।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे सड़क केवल निर्धारित स्थानों, जैसे जेब्रा क्रॉसिंग व फुटओवर ब्रिज से ही पार करें। बीच सड़क से अचानक क्रॉस न करें तथा रेलिंग या डिवाइडर कूदकर सड़क पार करने से बचें। ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें, रेड लाइट जंप न करें, वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा तेज गति व लापरवाही से ड्राइविंग न करें।


No comments :

Leave a Reply